Market Update

Saturday 10 March 2018

Today's Latest Stock Market Update By TradeIndia Research 10-3-2018 .



आज का खास स्‍टॉक : RCom का स्‍टॉक 14 % तक टूटा, दिल्‍ली HC के फैसले का असर


नई दिल्‍ली

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के स्‍टॉक में शुक्रवार को 14 फीसदी तक की गिरावट आई। कारोबार के दौरान कंपनी का स्‍टॉक 21.65 रुपए के लो लेवल को छू लिया। आरकॉम का स्‍टॉक  9.76% की गिरावट के साथ 22.65 रुपए पर बंद हुआ।   

यह रही गिरावट की वजह 

दरअसल, गुरुवार को दिल्‍ली हाईकोर्ट ने आरकॉम की आर्बिट्रेशन कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी, जिससे उस पर बिना पूर्व मंजूरी के कंपनी की एसेट बेचने या ट्रांसफर पर रोक लग गई थी।  बता दें कि‍ स्‍वीडन की कंपनी इरिक्सन की याचिका पर आर्बिट्रेशन कोर्ट ने मंगलवार को आरकॉम को झटका दिया था। आर्बिट्रेशन कोर्ट ने आरकॉम और उनकी दो अन्य कंपनियों पर बिना उसकी मंजूरी के किसी भी एसेट्स के ट्रांसफर और बिक्री करने पर रोक लगा दी थी। 

Best Stock Market



ऐसी रही शेयर की चाल 

आरकॉम का स्‍टॉक गुरुवार को मार्केट 25.10 रुपए पर बंद हुआ था जबकि शुक्रवार को यह गिरावट के साथ 25 रुपए पर खुला। यही स्‍टॉक का हाई लेवल भी रहा। 


आरकॉम की बढ़ीं मुश्किलें

आर्बिट्रेशन कोर्ट के आदेश के बरकरार रहने से आरकॉम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कंपनी ने अपने कर्ज को कम करने के लिए दिसंबर, 2017 में अपने एसेट्स रिलायंस जियो को बेचने का एक प्लान पेश किया था। आरकॉम पर मार्च, 2017 तक बैंकों का 7 अरब डॉलर (लगभग 45 हजार करोड़ रुपए) का कर्ज था, जब उन्होंने अपने कर्ज के आंकड़े सार्वजनिक किए थे।


इरिक्सन का आरकॉम पर है 1,155 करोड़ का बकाया

टेलिकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी इरिक्सन की भारतीय सब्सिडियरी ने आरकॉम के देश भर में स्थित नेटवर्क को ऑपरेट और प्रबंधन के लिए 7 साल का करार किया था। इसी कंपनी ने 1,155 करोड़ रुपए के बकाये को लेकर बीते साल आरकॉम के खिलाफ सितंबर, 2017 में इनसॉल्वेंसी पिटीशन फाइल की थी।


If you want more information regardingtheMarket News & many other tips like Intraday Tips , MCX Normal Calls , Indore Advisory Company , Bullion Market Tips , Share Market Services , NSE & BSE Market Tips , Free MCX Market Tips , MCX Premium Tips , Bullion Energy Tips , Commodity market tip.
Visit: http://www.tradeindiaresearch.com

Call On TOLL FREE Number: 9009010900

Whatsapp User Join Our Group: 9300421111





1 comment:

  1. Rudra investment Provides Best Stock Tips it's a Trusted advisary firm and one of The Best company of Stock market and provides Best Financial services entire of Range.

    ReplyDelete