Market Update

Wednesday 5 July 2017

Base Metal Tips; commodity-market-experts-recommedations-on-gold--silver

कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में क्या करें

Bullion Base Metal Services | Base Metal Tips

अमेरिका में फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक का आज ब्यौरा जारी होगा और इससे पहले सोने और चांदी में तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट में बढ़त से घरेलू बाजार में भी इनका दाम मजबूत है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 28150 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 37765 रुपये पर कारोबार कर रही है।
कच्चे तेल में आज फिर से ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है। हालांकि इसके बावजूद ब्रेंट में 49 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। वहीं डबल्यूटीआई क्रूड का दाम 47 डॉलर के स्तर पर चला गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 3050 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.25 फीसदी लुढ़ककर 194 रुपये पर कारोबार कर रहा है।



इस बीच आज बेस मेटल में उठापटक है। एमसीएक्स पर कॉपर सपाट होकर 385.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.1 फीसदी गिरकर 595 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम सपाट होकर 124.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.1 फीसदी तक बढ़कर 148.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक भी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 181.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

मॉनसून की चाल का एग्री कमोडिटी मार्केट पर बड़ा असर पड़ा है। केरल में इस साल सामान्य से 15 फीसदी कम बारिश हुई है, ऐसे में इलायची में तेजी देखी जा रही है और इसका दाम 1000 रुपये के ऊपर है। वहीं पिछले दिनों की गिरावट के बाद जीरे में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। लेकिन हल्दी की तेजी पर ब्रेक लग गया है। वहीं सोयाबीन और सरसों में भी आज करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है।

कमोडिटीज की सलाह

सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 28200, स्टॉपलॉस - 28100 और लक्ष्य - 28350

चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 37550, स्टॉपलॉस - 37800 और लक्ष्य - 37100

कॉपर एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 384, स्टॉपलॉस - 387 और लक्ष्य - 380

निकेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 594, स्टॉपलॉस - 600 और लक्ष्य - 580

कच्चा तेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 3035, स्टॉपलॉस - 3075 और लक्ष्य - 2980

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 2960, स्टॉपलॉस - 2920 और लक्ष्य - 3020

जीरा एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 18300, स्टॉपलॉस - 18180 और लक्ष्य - 18480
If you want to more information regarding the Free MCX Market Tips, Bullion Base Metal Services, Base Metal Services  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form   Free trial

1 comment:

  1. Rudra investment Expert Give Best Best Stock Tips it's a Trusted advisary firm and one of The Best company of Stock market and provides Best Financial services entire of Range.

    ReplyDelete