Market Update

Saturday 1 April 2017

Bullion Market Tips; petrol price slashed by rs 3.77 per litre and diesel by rs 2.91 per litre

तेल की कीमतों में भारी कटौती, पेट्रोल प्रति लीटर 3.77 और डीजल 2.91 रुपए सस्ता
Bullion Market Tips | Commodity Tips

मुंबई : तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती की है. पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 3.77 रुपए और डीजल के दाम में प्रति लीटर 2.91 रुपए की कटौती की गयी है. पेट्रोल और डीजल के नए दाम आधी रात से लागू हो गए.
 Bullion Market Tips
शुक्रवार आधी रात से दिल्ली में पेट्रोल प्रतिलीटर 67.37 रुपए, कोलकाता में 69.89 रुपए, चेन्नई में 70.66 रुपए और मुंबई प्रति लीटर 73.69 रुपए बिकेगा. जबकि दिल्ली में डीजल प्रति लीटर 56.12 रुपए, कोलकाता में 58.37 रुपए, चेन्नई में 59.58 रुपए, कोलकाता में 58.37 और मुंबई में प्रतिलीटर 61.99 रुपए बिकेगा.

सार्वजनिक तेल कंपनियों ने पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में इस कटौती की घोषणा की है. इंडियन आयल कारपोरेशन का कहना है कि पेट्रोल के दाम में 3.77 रुपये प्रति लीटर कटौती की गई है। इसमें राज्य लेवी शामिल नहीं है. यानी स्थानीय लेवी को शामिल करने पर कटौती अधिक होगी. इसी तरह डीजल के दाम में 2.91 रुपये प्रति लीटर कटौती की गई है. इस कटौती में राज्य लेवी शामिल नहीं है. इससे पहले इनके दाम में 16 जनवरी को संशोधन किया गया था.

If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

No comments:

Post a Comment