Market Update

Friday 17 February 2017

Mcx Market Tips; commodity markets oil slipped to eat what to do

कमोडिटी बाजार: खाने के तेल फिसले, क्या करें

Free Equity Market Tips | Mcx Market Tips

Best Advisory Company
Mcx Market Tips

खाने के तेलों में तेज गिरावट आई है। घरेलू बाजार में सोया और पाम तेल का दाम करीब 0.5 फीसदी फिसल गया है। दरअसल मलेशिया में पाम तेल का दाम पिछले 3 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। वहीं शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर सोया तेल भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इस बीच रिकॉर्ड पैदावार के अनुमान से सरसों का दाम करीब 1 साल के निचले स्तर पर आ गया है। वहीं ब्राजील में वक्त से पहले कटाई शुरु होने से दुनिया भर में सोयाबीन की कीमतों पर दबाव है और इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। एनसीडीईएक्स पर हल्दी का अप्रैल वायदा करीब 1.3 फीसदी टूटकर 6840 रुपये के आसपासनजर आ रहा है जबकि सोयाबीन का मार्च वायदा भी 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 2970 रुपये के आसपास दिख रहा है।

डॉलर में आई गिरावट से सोने को सपोर्ट मिला है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम फिर से 1240 डॉलर के बेहद करीब पहुंच गया है। हालांकि ऊपरी स्तर से थोड़ा दबाव भी बनने लगा है। वहीं चांदी भी 18 डॉलर के ऊपर जाकर बिकवाली का शिकार हो गई है। इस साल सोने में करीब 7.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 29325 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 42870 रुपये के आसपास दिख रही है।

वहीं कच्चे तेल में बढ़त देखी जा रही है। नायमैक्स पर क्रूड का भाव 53 डॉलर के पार है। खबर है कि ओपेक कीमतों को सपोर्ट देने के लिए उत्पादन कटौती को थोड़ा और विस्तार दे सकता है। हालांकि इसके लिए उसे फिर से सभी सदस्यों को सहमत करना होगा, लेकिन इस तरह की अटकलों से कच्चे तेल की की कीमतों को सपोर्ट मिला है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 3580 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 190 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

बेस मेटल में आज गिरावट आई है। निकेल का दाम सबसे ज्यादा करीब 1 फीसदी गिर गया है। हालांकि सप्लाई की किल्लत से कॉपर में गिरावट कम है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 400 रुपये के आसपास है। वहीं लेड 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 150 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि जिंक 1 फीसदी की गिरावट के साथ 190 रुपये के आसपास दिख रहा है। 

निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 29280, स्टॉपलॉस - 29150 लक्ष्य - 29480
कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 3570, स्टॉपलॉस - 3530 लक्ष्य - 3650
जिंक एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 192, स्टॉपलॉस - 193.50 लक्ष्य - 189
लेड एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 153.50, स्टॉपलॉस - 154.50 लक्ष्य - 151
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 404, स्टॉपलॉस - 408 लक्ष्य - 398
हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 6900, स्टॉपलॉस - 7000 लक्ष्य - 6750
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा): बेचें - 2990, स्टॉपलॉस - 3020 लक्ष्य - 2950
सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 3790, स्टॉपलॉस - 3830 लक्ष्य - 3700

If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

1 comment:

  1. One of The Best company of Stock market and provides Best Financial services entire of Range Stock Market Expert Rudra Investment

    ReplyDelete