Market Update

Saturday 31 December 2016

Mcx Market Tips; gold perform better in terms of return business news hindi

2016 में सोना रिटर्न देने मे रहा सबसे आगे, जानें प्रॉपर्टी, स्‍टॉक और बैंक एफडी का क्‍या रहा हाल

Free Equity Market Tips | Mcx Market Tips

आज साल 2016 खत्‍म हो रहा है। यह साल स्‍टॉक मार्केट, सोना, प्रॉपर्टी और बैंक एफडी में निवेश के लिहाज से काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हम आपको बता रहें हैं कि रिटर्न के लिहाज से उन सेक्‍टर्स का प्रदर्शन कैसा रहा, जहां लोग सबसे ज्‍यादा पैसा लगाते हैं।

सेंसेक्‍स ने दिया 2 फीसदी रिटर्न

Mcx Market Tipsसाल 2016 में सेंसेक्‍स ने 2 फीसदी रिटर्न दिया जबकि निफ्टी ने 3 फीसदी रिटर्न दिया। इस अवधि में निफ्टी बैंक ने 8 फीसदी, मेटल ने 45 फीसदी और एफएमसीजी सेक्‍टर ने 3 फीसदी रिटर्न दिया। ऑटो सेक्‍टर का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा और ऑटो सेक्‍टर ने 11 फीसदी रिटर्न दिया जबकि निफ्टी आईटी और फार्मा ने ने‍गेटिव रिटर्न दिया।
 

सोने ने दिया 14 फीसदी रिटर्न
साल 2016 में सोने ने निवेशकों को 14 फीसदी रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर 2015 को सोने की कीमत 24,950 रुपए प्रति 10 ग्राम थी वहीं 30 दिसंबर 2016 को सोने की कीमत 28,500 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। इस तरह से सोने ने इस साल 14 फीसदी रिटर्न दिया।

बैंक एफडी पर घटा रिटर्न
साल 2016 में बैंक एफडी पर मिलने वाला रिटर्न घट गया है। दिसंबर 2015 में भारतीय स्‍टेट बैंक की विभिन्‍न अवधि की एफडी पर 7 फीसदी से 7.25 फीसदी तक रिटर्न मिल रहा था जो अब घट कर 6.50 फीसदी से 6.85 फीसदी पर आ गया है।
प्रॉपर्टी में रहा फ्लैट रिटर्न प्रॉपर्टी
सेक्‍टर को आम तौर पर निवेश के लिए आकर्षक माना जाता रहा है। लेकिन 2016 में देश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में प्रॉपर्टी की कीमतें पिछले साल के स्‍तर पर ही बनी रहीं यानी निवेशकों को प्रॉपर्टी सेक्‍टर में रिटर्न नहीं मिला। जेएलएल, इंडिया के सीओओ (बिजनेस एंड इंटरनेशनल डायरेक्‍टर) रमेश नैयर ने कहा कि साल 2016 ने इन आशंकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था प्रॉपर्टी की कीमतें कम हो जाएंगी और निवेशकों को नुकसान होगा। 
 
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com
 

1 comment: