Market Update

Wednesday 21 December 2016

Best Advisory Company: Commodity Market Gold Weakness What To Do

कमोडिटी बाजार: सोने में कमजोरी, क्या करें

Best Advisory Company | Equity Market Tips

क्रिसमस की छुट्टियों से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड में हल्की बढ़त देखी गई। यूएस क्रूड हल्की बढ़त के साथ करीब 54 डॉलर और ब्रेंट करीब साढ़े 55 डॉलर ट्रेड कर रहे हैं। ट्रेडर्स का मानना है कि अमेरिका में इन्वेंटरी कम होने की आशंका के चलते क्रूड में तेजी बनी हुई है। उधर ज्यादातर करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती से सोने में गिरावट जारी है। बता दें अमेरिकी डॉलर कई करेंसी के मुकाबले आपने 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिकी वायदा बाजार में सोने की कीमतें 1130 डॉलर के करीब पहुंच गई हैं।
Best Advisory Company
घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3650 रुपये के करीब दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 225 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 27170 रुपये के करीब आ गया है। जबकि चांदी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 39620 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स की बात करें ते एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 380 रुपये के करीब दिख रहा है। जबकि एल्युमीनियम सपाट होकर 118 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं लेड 0.4 फीसदी घटकर 150 रुपये के नीचे आ गया है। जबकि निकेल 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 740 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 27200 रुपये, स्टॉपलॉस - 27400 रुपये, लक्ष्य - 26900 रुपये

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): बेचें - 39900 रुपये, स्टॉपलॉस - 40300 रुपये, लक्ष्य - 39100 रुपये

If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

2 comments:

  1. Rudra investment Team is Stock Tips Expert it's a Trusted advisary firm and one of The Best company of Stock market and provides Best Financial services entire of Range.

    ReplyDelete
  2. Great article thanks for sharing this type of content this type of article help for there are weak in English and your article in Hindi. In this type of field you make money easily in share market. but first you watch how to invest in share market and how to invest in share market and make profit.

    ReplyDelete