Market Update

Thursday 24 November 2016

Best Advisory Company Provide Commodity Tips Today

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

Best Advisory Companyकरेंसी मार्केट में उठापटक से पूरे कमोडिटी मार्केट में भूचाल आ गया है। डॉलर 14 साल की ऊंचाई पर है ऐसे में रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर के बेहद करीब पहुंच गया है। दरअसल अगले महीने अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना काफी बढ़ गई है। ऐसे में बार्कलेज, डॉएश बैंक और सीएलएसए जैसी दिग्गज एजेंसियों ने रुपये में और गिरावट की आशंका जताई है और कहा है कि इस साल के अंत तक डॉलर की कीमत 70 रुपये तक भी जा सकती है।

डॉलर में आई तेजी से ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1200 डॉलर के काफी नीचे आ गया है। फिलहाल सोना पिछले 9 महीने के निचले स्तर पर है। वहीं चांदी में भी बिकवाली हावी है। कॉमैक्स पर चांदी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। वहीं कच्चे तेल में कल की गिरावट के बाद हल्की रिकवरी आई है। लेकिन लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल्स की चमक बढ़ गई है। अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के अच्छे आंकड़ों से कॉपर का दाम करीब 3 फीसदी उछल गया है। जबकि जिंक करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ पिछले 8 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है।

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 3315 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 210 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 28750 रुपये के नीचे आ गया है। जबकि चांदी 0.7 फीसदी टूटकर 40250 रुपये के आसपास दिख रही है।

बेस मेटल्स में एल्युमीनियम 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 125 रुपये के करीब नजर आ रहा है। जबकि कॉपर 2.5 फीसदी की उछाल के साथ 405 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं लेड में 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 155 रुपये के आसपास कारोबार हो रहा है। जबकि निकेल 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 805 रुपये के करीब नजर आ रहा है। जबकि जिंक 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 185 रुपये पर दिख रहा है।

एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 705 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं सोयाबीन 1 फीसदी की बढ़त के साथ 3095 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

पैराडाइम कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोया तेल एनसीडीईएक्स: खरीदें - 697 रुपये, स्टॉपलॉस - 690 रुपये, लक्ष्य - 713 रुपये

सोयाबीन एनसीडीईएक्स: खरीदें - 3070 रुपये, स्टॉपलॉस - 2970 रुपये, लक्ष्य - 3220 रुपये

ग्लोब कैपिटल की निवेश सलाह

कॉपर एमसीएक्स: खरीदें - 393 रुपये, स्टॉपलॉस - 384 रुपये, लक्ष्य - 408 रुपये

कच्चा तेल एमसीएक्स: खरीदें - 3305 रुपये, स्टॉपलॉस - 3249 रुपये, लक्ष्य - 3420 रुपये
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

No comments:

Post a Comment