Market Update

Thursday 20 October 2016

आज NBCC का OFS, 2200 करोड़ जुटाने की योजना



Best Advisory Company | Equity Market Tips

  नई दिल्ली। सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी का ऑफर फॉर सेल गुरुवार से शुरु होगा। ऑफर के लिए 246.5 का फ्लोर प्राइस तय किया गया है। स्टॉक कल 253 के स्तर पर बंद हुआ था सरकार ऑफर के जरिए 15 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। वही उम्मीद है कि इश्यू के जरिए करीब 2200 करोड़ रुपए जुटा लिए जाएंगे।


Best Advisory Company
Best Advisory Company


ऑफर फॉर सेल शुक्रवार तक खुला रहेगा। गुरुवार को ऑफर में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर अप्लाई कर सकेंगे। वहीं शुक्रवार का दिन रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रखा गया है। सरकार ने इसी साल जुलाई में एनबीसीसी इंडिया में हिस्सा बिक्री को मंजूरी दी थी। सरकार के पास फिलहाल कंपनी में 90 फीसदी हिस्सेदारी है, कंपनी का मार्केट कैप करीब 15 हजार करोड़ रुपए है। स्टॉक्स की बिक्री से जहां एक तरफ सरकार को रकम जुटाने में मदद मिलेगी। वहीं 15 फीसदी हिस्सा बिक्री के साथ कंपनी में 25 फीसदी पब्लिक होल्डिंग की सीमा 25 फीसदी रखी है।

सरकार ने इस फाइनेंशियल ईयर में विनिवेश के जरिए 56600 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। एनबीसीसी साल 2012 में लिस्ट हुई थी, इस दौरान सरकार ने 10 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री से 127 करोड़ रुपए जुटाए थे। उस दौरान आईपीओ का प्राइस बैंड 90 से 106 रुपए रखा गया था। इस साल मई में 10 रुपए फेस वैल्यू के एक स्टॉक को 2 रुपए के फेस वैल्यू वाले 5 स्टॉक्स में बदल दिया गया।

 If you want to more information regarding the Stock Market TipsFree Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips, Nifty Future Premium Tips, Bullion Market Tips  call @ +91-7415033556or fill form http://www.tradtips.com 

No comments:

Post a Comment